देश में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी ताजा मामला ही देख लीजिये जिसमें आफताब ने कैसे हिन्दू बन कर श्रद्धा को प्यार के जाल में फंसाया और फिर ह्त्या कर डाली।
अब एक और मामला लव जिहाद का सामने आया है जहाँ जिहादी नूर मोहम्मद ने कैसे पिंकी को लव जिहाद का शिकार बनाया है। आइये आपको बताते हैं कि कैसे एक हिंदू बेटी के साथ लव जिहाद का शिकार हुई।
यहाँ नूर मोहम्मद की हरकत देखिये जिसके तहत उसने पिंकी का धर्म परिवर्तन करके बना दिया आलिया। कई साल पहले एक जिहादी सिख बन कर एक पार्क में इस बच्ची से मिला और धीरे धीरे करके प्यार के जाल में फँसाया।
शादी की उसके बाद दो महीने बाद पता चला की वो मुसलमान है लेकिन जब तक ये बच्ची उसके प्यार में फँस चुकी थी। मुस्लिम मैरिज सर्टिफिकेट बनाया जिसमें पिंकी को बना दिया गया आलिया और जिस जिहादी ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह राणा बताया था वो असल में नूर मोहम्मद निकला।
इस बच्चियाँ के हाथ पर ॐ गुदा हुआ था और माँ का नाम लेकिन शादी के बाद बोला की हमारे धर्म में ॐ लिखे हाथ से पानी पीना हराम है और हाथ को जला दिया गया।