सावन के पवित्र महीने में दुनियाभर के शिवालयों में भगवान शिव की पूजा हो रही है। शिवजी को 56 पकवान या कई प्रकार की पूजन सामग्रियों की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि थोड़े से गंगाजल से ही अपने भक्तों पर महादेव प्रसन्न हो जाते हैं। इसी को देखते हुए शनिवार को दो सनातनी युवक आगरा स्थित तेजोमहालय में गंगाजल अर्पण करने पहुँच गए। और व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपने संकल्प को पूरा भी कर लिया। तेजोमहालय जिसे दुनिया किसी कथित महल के नाम से जानती है उस स्थान से हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। इसी के तहत आज शनिवार को गंगाजल चढ़ाया गया है।
हिंदूवादी संगठन आगरा में यमुना नदी के तट पर स्थित इस ढांचे को तेजोमहालय का विकृत स्वरूप मानते हैं। जिसे लेकर कई याचिकाएं कोर्ट में विचाराधीन हैं। सावन में तेजोमहालय को हिन्दू मंदिर बताते हुए यहाँ आरती करने और जलाभिषेक करने की मांग समय-समय पर उठती रही है। कुछ वर्ष पूर्व तक शिवसैनिक सावन के सोमवार के दिन यमुना किनारे से तेजोमहालय की आरती उतारा करते थे।
सोमवार को काँवड़ ले कर पहुंची महिला
इसी तरह इस वर्ष भी सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक नेता मीरा राठौर कांवड़ लेकर तेजोमहालय पहुंच गई थीं। पुलिस ने बैरियर से आगे उन्हें जाने की इजाजत नहीं दिया था। इसके बाद आज यानी शनिवार सुबह को दो युवक तेजोमहालय पहुंचे। एक के हाथ में पानी की बोतल थी और दूसरा उसका वीडियो बना रहा था। दोनों उस पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के द्वार पर युवक ने गंगाजल चढ़ाया दिया। उस दरवाजे से ही तहखाने में स्थित कब्रों तक जाने को सीढ़ियां हैं।
ये भी पढ़ें : मथुरा जन्मभूमि मामले में प्रयागराज हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, हिंदू पक्ष की अर्जी पर सुनवाई जारी रहेगी
तेजोमहालय के मुख्य मकबरे के कब्रों वाले कक्ष में प्रवेश करने से पहले युवक तहखाना के दरवाजे पर रुक गए। यहां उन्होंने बोतल में भरे गंगाजल से अभिषेक किया। युवक द्वारा ऐसा करते हुए और दूसरे के द्वारा वीडियो बनाते हुए सीआईएसएफ के जवानों ने देखदेख लिया और उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ करने के बाद दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया है।
तेजोमहालय में जलाभिषेक जन्मसिद्ध अधिकार है
मामला सामने आने और युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हिन्दू महासभा के विनेश चौधरी और श्याम को तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाने के आरोप में पकड़ा गया है। दोनों शुक्रवार रात कांवड़ लेकर मथुरा पहुंचे थे। शनिवार की सुबह तेजोमहालय पहुंचकर उन्होंने अंदर गंगाजल चढ़ाया। हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि, तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाना हिंदू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है। तेजोमहालय में आगे भी कांवड़ और गंगाजल से अभिषेक होते रहेंगे।
पानी की बोतल ले जाने की अनुमति है
तेजोमहालय में खाने का सामान ले जाना का प्रतिबंध है, मगर पानी की बोतल ले जाने पर कोई रोक नहीं है। युवकों ने इसी का फायदा उठाया और सावन के अवसर पर जलार्पण किया। हिन्दू महासभा का दावा है कि तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया गया है। वहीं दोनों युवकों ने दरवाजे के बाहर ॐ का स्टीकर भी चिपका कर फ़ोटो खिचवाई। घटना के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वीडीयो वायरल हो गया।