सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra: महाराष्ट्र में इसाईयों का नंगा नाच... अस्पताल में मरीजों पर कर रहे थे जादू टोना... जादू टोना करते वक्त का वीडियो हुआ सीसीटीवी में कैद

महाराष्ट्र के सांगली जिले के अटपड़ी तहसील में ईसाई उपदेशक संजय गेले और उनकी पत्नी अश्विनी ने सांगली जिले के आटपाडी में एक मरीज पर 'चमत्कार' करने के लिए आईसीयू में दाखिल हुए।

Vaishnavi Chauhan
  • Dec 31 2022 6:41PM

महाराष्ट्र के सांगली जिले के अटपड़ी तहसील में ईसाई उपदेशक संजय गेले और उनकी पत्नी अश्विनी ने सांगली जिले के आटपाडी में एक मरीज पर 'चमत्कार' करने के लिए आईसीयू में दाखिल हुए।

शिकायत के अनुसार, संजय गेले और उनकी पत्नी अश्विनी गेले ने झूठा बताया कि वे वरद अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में रोगियों के रिश्तेदार थे, जो कथित रूप से शरीर में दैवीय शक्ति होने का बहाना करके रोगी को जादू-टोना करके ठीक करने के इरादे से थे। कपल बिना इजाजत के आईसीयू में भी घुस गया। उन्होंने रोगी के माथे पर अपनी उँगलियाँ फिराईं और एक टैब पर इसाई पाठ पढ़कर उंगली की सर्जरी का नाटक किया।

इस पूरे मामले को लेकर आडवाणी तहसील में हिंदू संगठनों द्वारा इनके विरोध में मोर्चा भी निकाला गया और इन ईसाई उपदेशक ओर उनकी पत्नी के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की गई और साथी सांगली जिले में जितने भी अवैध चर्च है उनके ऊपर भी कठोर कार्रवाई करने की मांग किस मोर्चा द्वारा की गई है।

आपको बता दें कि इस  मामले को लेकर भाजपा विधायक गोपीचंद पाडलकर ने विधानसभा में आपत्ति जताई थी और संजय गेले की संपत्ति की जांच की मांग की थी. पाडलकर ने सदन को यह भी बताया कि अटडी में अवैध रूप से धर्मांतरण और अवैध चर्च का निर्माण किया गया था।

इस इसाई गेल परिवार के पास आलीशान होटल, जेसीबी और पोकलैंड मशीन और कई जगहों पर जमीन है। ईसाई उपदेशक संजय गेले को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी फरार है

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार