सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

थाना फेस-1 पुलिस व बदमाशो के बीच हुयी मुठभेड बदमाश घायल

थाना फेस-1 पुलिस व बदमाशो के बीच हुयी मुठभेड बदमाश घायल

प्रमोद कुमार
  • Jul 21 2024 3:30PM
*नोएडा* :- दिनांक 21.07.2024 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा दिल्ली की तरफ से गोल चक्कर को आने वाले रास्ते पर गंदे नाले के ऊपर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक स्कूटी रजि0नं0 डीएल 14 एस.आर 8411 पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे पुलिस द्वारा चेकिंग करने के लिए रोका तो वह भागने लगे। दोनों बदमाश तेजी से स्कूटी चलाते हुए सेक्टर-14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे जिसपर पुलिस द्वारा पीछा करने पर स्कूटी फिसल कर गिर गई और बदमाश अपने पास लिए अवैध हथियार से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा। 

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित कृष्णन पुत्र कृष्णन उर्फ हैंड कुण्डलम निवासी दादीका पट्टी, थाना आनन्दन पट्टी, जिला शहलम, तमिलनाडु वर्तमान पता मदर डेयरी के आगे वाली गली, अशोक नगर, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली उम्र करीब 26 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। 

दूसरे बदमाश गुलशन कुमार उर्फ ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर निवासी ग्राम प्रतापगंज, थाना भीमपुर, जिला सिहोर, बिहार वर्तमान पता ग्राम हरौला, सेक्टर-5, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक काले रंग का सफेद धारीधार बड़ा बैग में 06 लैपटॉप, एक गुलेल लकड़ी की जिसमें रबड़ लगी है तथा एक डिब्बी जिसमें लोहे की छोटी-2 गोलिया रखी है, एक छोटा बैग में 01 ऐपल ऐयर टैग होल्डर, बैग, 03 एटीएम/डेबिट कार्ड तथा एक बैग में 01 डिब्बे में ईअर बर्ड, 01 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड व अन्य सामान व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी जुपिटर रंग काला रजि0न0 डीएल 14 एस.आर 8411 बरामद हुई है। बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 338/24 धारा 303(2)/324(2) बी.एन.एस. व मु0अ0सं0 281/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त रोहित कृष्णन के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुये है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्तों द्वारा मुख्य मार्ग व कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर उसमें से बैग व लैपटॉप आदि चुरा लेना व शीशा तोड़ने के लिए गुलेल एवं छोटी-छोटी बेयरिंग बॉल का इस्तेमाल करते हैं।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1-रोहित कृष्णन पुत्र कृष्णन उर्फ हैंड कुण्डलम निवासी दादीका पट्टी, थाना आनन्दन पट्टी, जिला शहलम, तमिलनाडु वर्तमान पता मदर डेयरी के आगे वाली गली, अशोक नगर, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली उम्र करीब 26 वर्ष(घायल)
2-गुलशन कुमार उर्फ ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर निवासी ग्राम प्रतापगंज, थाना भीमपुर, जिला सिहोर, बिहार वर्तमान पता ग्राम हरौला, सेक्टर-5, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार