लोनी, गाजियाबाद: सोशल मीडिया के माध्यम से कस्बा लोनी में पशुओं की हड्डियों से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर नगर पालिका परिषद लोनी, प्रदूषण विभाग गाजियाबाद, सहायक पुलिस आयुक्त लोनी, तहसीलदार लोनी, और उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा जांच की गई।
जांच में पाया गया कि अमीरुद्दीन पुत्र आस मोहम्मद (मुस्तफाबाद सहारा नगर), मो. शाहीद पुत्र मौ. राशिद खान (राशिद अली गेट गौरी पट्टी), इमरान पुत्र निजामुद्दीन (नूर मस्जिद टोली मोहल्ला), शारून पुत्र मुस्तकीम (दी फैक्ट्री टोली मोहल्ला), और कसीर पुत्र मुस्लिम अंसारी (नूर मस्जिद वाली गली) द्वारा अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में हड्डियों से नलकी बनाने का कार्य किया जा रहा था।
मो. शाहिद के स्थान से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में हड्डियाँ भरकर एक गड्ढे में डंप कर दी गईं, और 5 स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। मौके पर हड्डियों से मूर्तियाँ बनाने के कोई उपकरण या अन्य साक्ष्य नहीं मिले हैं। जांच जारी है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
उपजिलाधिकारी लोनी, राजेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील लोनी क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।