छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमाओं पर नक्सलियों के विरुद्ध जवानों का युद्ध लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक बार फिर से जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जिनके पास से कई तरह के हथियार भी मिले है। जैसे गोला बारूद बरामद किए है, जिसमें एके- 47 राइफल (AK-47), जी-3 राइफल, इंसास राइफल शामिल हैं।
इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के जवानों का पराक्रम है कि नक्सली छत्तीसगढ़ से तेलंगाना भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रहे कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि नक्सली छत्तीसगढ़ से पलायन कर तेलंगाना भाग रहे हैं, वहां भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शर्मा ने कहा कि अभी भी मेरा नक्सलियों से आह्वान है कि वे मुख्य धारा में जुड़े।