*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में चीनी मिल मोदीनगर के पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल की कुल देयता 316.37 करोड रू. के सापेक्ष 157. 16 करोड रू. का ही भुगतान किया गया है, जो कुल देयता का लगभग 50 प्रतिशत है।
उक्त स्थिति पर जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा रोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा अभी शेष 159.45 करोड रू. के भुगतान करने के सम्बन्ध में अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर से जानकारी चाही गयी, जिसके क्रम में अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल के पास लगभग 75.00 करोड रू. का चीनी एवं शीरे आदि का स्टाक शेष है।
जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर को 02 दिवस के अन्दर पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान का शैड्यूल कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा निर्देशित किया गया कि चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र 2024-25 शुरू होने से पूर्व पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि चीनी मिल प्रबन्धतंत्र द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जायेगा तो चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में प्रदीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, वेदपाल सिंह मलिक, अध्यासी, सुरेश शर्मा प्रबन्धक (कामर्शियल) व डी.डी. कौशिक लाईजन अफसर उपस्थित रहें।