लोनी :- आज अवैध ओयो होटल जो लोनी को वेश्यावृत्ति एवं नशाखोरी का अड्डा बना रहे हैं हमारे युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं उसी के तहत आज शांति नगर स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्री वरदान भारद्वाज जी के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में माता, बहनों, बुजुर्ग, नौजवान, बच्चों ने समर्थन दिया और शपथ ली कि लोनी को दूसरा जी वी रोड नहीं बनने देंगे जब तक यह अवैध ओयो होटल लोनी से जड़ से खत्म नहीं हो जाते तब तक हम सब लोग अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान भी करेंगे लोगों को जागरुक भी करेंगे और जब बोलोगे ललित शर्मा तभी हम सब महापंचायत में अपने-अपने क्षेत्र से हजारों हजार लोगों के साथ पहुंचेंगे। सभी ने मिलकर नारा दिया ओयो होटल बंद करो बंद करो लोनी से गंदगी साफ करो साफ करो। आप सभी का धन्यवाद लोनी में जन जागरण के बाद निश्चित करेंगे सब लोग मिलकर महापंचायत की रूपरेखा जल्द होगी लाखों लोनी के जागरूक नागरिको लेंगे महापंचायत भाग।*
*आंदोलन संयोजक पंडित ललित शर्मा*