*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विस्तृत बिन्दुओं पर चर्चा होने के उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत समय से भुगतान किया जाए। लक्षित व्यक्यिों की शत प्रतिशत आभा आईडी बनाई जाये। पीएमएसएमए कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउण्ड कराये जाये।
टीकाकरण से सम्बंधित सभी कार्य नियमित रूप से कराये जाये। परिवार नियोजन के समस्त लक्षयों को पूर्ण किया जाए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के समस्त लाभार्थियों के शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवायें जाऐ।
बैठक में मुख् रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवतोष शंखधर, सभी सीएमएस, सभी एससीएमओ सहित जिला स्वास्थ्य समिति के सभी सदस्य सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।