सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी' : देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

Deepika Gupta
  • Dec 4 2024 4:50PM

बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण, विजय रुपाणी समेत पार्टी विधायकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही फडणवीस ने चुनाव के दौरान दिए गए नारे को दोहराते हुए कहा कि एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है। 

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है"। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज हमने राज्यपाल से भेंट की है और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। 

राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर(कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा। हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी।"

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रचंड जनादेश के बाद हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें जनता के लिए लगातार काम करते रहना होगा। हम राजनीति में बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। मुझे प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार। पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत तैयार हो रहा है। 

  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार