उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, झांसी-कानपुर हाईवे पर डीसीएम और कार की जोरदार भिडंत हो गई. देखते ही देखते दोनों वाहनों में भयंकर आग लग गई और कार सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
झांसी-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा
बता दें कि झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ है. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार चार लोग बुरी तरह झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई. कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. जोकि थोड़े जख्मी हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं, मौका देख डीसीएम का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.
10 मई को थी शादी
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले दूल्हे की 10 मई को शादी थी. जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है. वह झांसी के बिलाटी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, आकाश की शादी छपार गांव की एक युवती से तय हो गई थी. घरवाले बारात लेकर छपार गांव जा रहे थे.
कार में आकाश के साथ उसके भाई आशीष, भतीजा ऐशू और दो रिश्तेदार और भगत बैठे थे. कार को भगत ही चला रहा था. इसी बीच, कार पारीछा ओवर ब्रिज पर जैसे ही पहुंची, तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. अब पुलिस जांच में जुटी हुई है.