अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद से हिंदू मंदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित BAPS हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। यह घटना लॉस एंजिल्स में कथित 'खालिस्तानी जनमत संग्रह' से कुछ दिन पहले हुई है। इस हमले ने हिंदू समुदाय को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है।
मंदिर की दीवारों पर विरोधी संदेश
हमलावरों ने मंदिर में न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि दीवारों पर 'हिंदू विरोधी' संदेश भी लिखे। 'हिंदू वापस जाओ' जैसे आपत्तिजनक नारे मंदिर की दीवारों पर अंकित पाए गए, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया।
BAPS ने किया विरोध और शांति का संदेश दिया
BAPS संगठन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस घटना को साझा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वे "नफरत को यहां जड़ नहीं जमाने देंगे" और वे हमेशा शांति और करुणा के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।