महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारा हार सामने देखकर ओवैसी के चेले और AIMIM के नेता इम्तियाज जलील बौखलाए हुए है. दरअसल, एक पत्रकार परिषद लेकर दलित समाज पर पैसे लेकर फर्जी वोटिंग के गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही उन्होंने दलित समाज की माता बहनों को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग भी किया है. जिसके चलते दलित समाज के लोगों ने इम्तियाज जलील के खिलाफ जोरदार विरोध किया. वहीं, छत्रपति संभाजी नगर के सीडको N-7 पुलिस थाने पहुंच कर अल्ट्रा सिटी एक्ट के तहत शिकायत भी दर्ज कराई.
जानकारी के लिए बता दे की इम्तियाज जलील लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब छत्रपति संभाजी नगर पूर्व से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार है. विधानसभा चुनाव में इम्तियाज जलील की फिर हार सामने देखकर बौखलाए जलील ने कल एक प्राइवेट होटल में पत्रकार परिषद ली. जिसमें दूसरे पक्ष के उम्मीदवारों पर फर्जी वोटिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए. इसी पत्रकार परिषद में एक टीवी के पत्रकार ने इम्तियाज जलील से सवाल किया कि जो आरोप आप दूसरे पर लगा रहे हो ऐसे ही आरोप फर्जी वोटिंग को लेकर आपके ऊपर भी एक शकीला पठान नाम की महिला प्रत्याशी ने लगाया है. इस सवाल को सुनने के बाद बोखलाए जलील ने पत्रकार परिषद में उनके गुंडो द्वारा इस हिंदू पत्रकार पर जानलेवा हमला किया ओर धक्का देकर बाहर निकाल.
इतना ही नहीं इसी पत्रकार परिसर में इम्तियाज जलील ने छत्रपति संभाजी नगर के अंबेडकर नगर की दलित बहनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया और कहां की दलित बहने 500 रुपए लेकर बिकती है. इम्तियाज जलील के इस बयान के बाद देर शाम बड़ी संख्या में अंबेडकर नगर के दलित समाज सड़क पर उतरे और इम्तियाज जलील के विरोध मामला दर्ज करने की मांग की.
दलित समाज की मांग के बाद छत्रपति संभाजी नगर के सीडको N-7 पुलिस थाने में अल्ट्रा सिटीएक्ट जैसे गंभीर धारा के साथ मामला दर्ज किया गया. बता दे कि यह वही जलील है जो 2019 के लोकसभा चुनाव में नारे लगाता था जय भीम जय भीम के और दलितों के बल पर चुनकर आया था. इस बार लोकसभा चुनाव हार गया और विधानसभा में भी हर सामने देखकर बौखलाया हुआ है.