उत्तराखंड के देहरादून में एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस स्टैंड वाले मार्ग से लोगों का गुजरना बंद हो गया. बताया जा रहा है कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग
बता दें कि कोतवाली अंतर्गत बस स्टैंड के पास हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में टीम को तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
बिल्डिंग में लगी भीषण आग
बता दें कि इससे पहले बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बोर्ड में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग काफी फैल गई. पार्किंग में ही स्कूटी बाइक इत्यादि खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने न केवल आग को समय पर बुझाया. बल्कि ऊपर फंसे हुए दास लोगों को रेस्क्यू करके निकाला. जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो कई मीटर तक पहुंच गई.