सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Laapataa Ladies: ऑस्कर जीत सकती है रवि किशन की फिल्म 'लापता लेडीज', इस बार भारतीयों का सपना होगा पूरा!

ऑस्कर 2025 के लिए फिल्म लापता लेडीज की ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है।

Rashmi Singh
  • Sep 24 2024 3:59PM

रवि किशन की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर नामांकन के लिए चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री दी है। कमेटी के सामने पहुंची 29 फिल्मों की लिस्ट में 'एनिमल' और 'अट्टम' जैसी फिल्में भी शामिल थी। हालांकि, सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए लापता लेडीज ने इस रेस में बाजी मार ली है। फिल्म को ऑस्कर में जगह मिलने पर फिल्म के सितारों की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। ऐसे में फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

बता दें कि, लापता लेडीज में रवि किशन ने थानेदार की भूमिका निभाई थी।  फिल्म की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव अहम किरदार में नजर आए थे। सभी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। 

रवि किशन ने जाहिर की खुशी

लापता लेडीज के एक्टर रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लापता लेडीज को असली भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म बताया। एक्टर ने कहा कि, मुझे यकीन है कि यह फिल्म ऑस्कर के अंतिम समारोह में जरूर जीतेगी। उन्होंने कहा, मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं। मुझे अभी-अभी यह खबर मिली है और मुझे लगातार फोन आ रहे है। रवि किशन ने आगे कहा, "ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल है। ये सबसे बड़ा सम्मान है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी फिल्म ऑस्कर के लिए जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि यह जीतेगी और देश को ट्रॉफी दिलाएगी।" 

'लापता लेडीज' ने 29 फिल्मों को पछाड़ा

आपको बता दें कि, एनिमल, हनुमैन, कल्कि 2898 एडी, महाराजा, जोरम, श्रीकांत,  मैदान, सैम बहादुर, आदुजिविथम, आर्टिकल 370 सहित 29 फिल्मों को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नोमिनेट करने के लिए आवेदन मिले थे। जिनमें से 'लापता लेडीज' को भारत की ओर से इस साल ऑस्कर नामांकन के लिए चुना गया है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार