सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

ग्राम स्तरीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, लखनऊ डीएम ने की बैठक

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम स्तरीय रोजगार को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उद्यम, एन0आर0एल0एम0, कृषि, उद्यान मत्स्य सहित अन्य विभाग समन्वित कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,

Rajat Mishra
  • Oct 8 2024 7:48PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
दिनांक 08.10.2024 को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा माह सितम्बर 2024 की विभागीय योजनाओं में प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये।
 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम स्तरीय रोजगार को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उद्यम, एन0आर0एल0एम0, कृषि, उद्यान मत्स्य सहित अन्य विभाग समन्वित कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय उत्पादों का स्थानीय स्तर पर ही अधिकतम उपयोग कराते हुए युवा पीड़ी को उनके घर में ही आय का स्त्रोत उपलब्ध हो सके एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योेेेेजना वन ट्रीलियन डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति में कुछ सहयोग हो सके। 
 
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जीरो पावर्टी योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रारंभिक रूप से तैयार की जाने वाली सूची एवं उससे संबंधित अन्य कार्यों हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकरियों को निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि, पी0एम0 कुसुम, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योनजा, टूलकिट योजना, सिंचाई विभाग की परियोजनाएं, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में संचालित योजनाएं, मत्स्य/उद्यान/दुग्ध विभाग की योजनाओं, चिकित्सा विभाग की योजनाओं के साथ ही सोशल सेक्टर की समस्त योजनाओें की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों कों निर्देश दिये गये कि अपने विभागीय योजनाओं मेें डी0बी0टी0 के माध्यम से अन्तरित होने वाली धनराशि एवं संबंधित लाभार्थी के खाते में ससमय उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता अपनायी जाये, जिससे वास्तविक लाभार्थी को ही योजना का लाभ प्राप्त हो।
 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में छुट्टा पशुओें को चिन्हित करते हुए उनके संरक्षण हेतु अभियान चलाया जाये, जिसमें संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। दुध निकालने के उपरान्त खुला छोड़ देने वाले पशुओं के स्वामियों का चिन्हिकरण करते हुए उनके विरूद्ध सक्षम कार्यवाही की जायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की सुविधा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थी को उसके आवेदन पर की गयी कार्यवाही की अद्यतन सूचना त्वरित रूप से मिलती रहे।
 
बैठक में विद्युत विभाग को बड़ी फीडर लाईनों की लम्बाई कम करने के निर्देश दिये गये, जिससे लाइन लॉस को कम किया जा सके। सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियेाजना निदेषक डी.आर.डी.ए. तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार