सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

MP: टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम होगा अब 'मातृधाम' , पर्यटन केंद्र में किया जाएगा विकसित

टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी.

Geeta
  • Jul 6 2024 7:45AM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि, टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम अब 'मातृधाम' होगा. राज्य सरकार की योजना के मुताबिक 'मातृधाम' को पर्यटन केंद्र में विकसित किया जाएगा. 

 

टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''मुझे इस बात का आनंद है कि आज यहां ऐसा जगमगाता धाम बना है. 

 

सीएम ने आगे कहा कि, परमात्मा करे पूरा प्रदेश ऐसे ही आनंदमय रहे. ये मैं महाराज जी से आशीर्वाद चाहता हूं. ये कृपा आपकी बनी रहे. आज के शुभ अवसर पर हमारे इसी कार्यक्रम में प्रदेश भर के लोग जुड़े हुए हैं. पूरे प्रदेश की लाडली बहनों के लिए 1 करोड़ 29 लाख हितग्राहियों को 1 हजार 574 करोड़ की राशि उनके खाते में डाला गया है. पूरे प्रदेश के अंदर आज ये एक नया इतिहास बना है''.

 

सीएम ने एलान किया कि, आज के अवसर पर प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ₹1574 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 24 लाख से अधिक बहनों के खाते में ₹41 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की गई है . 

 

उन्होंने कहा, ''गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली बहनों को कोई कष्ट न इसलिए राशि अंतरण करने का फैसला किया. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लगभग 24 लाख से अधिक कनेक्शनधारी बहनों के खाते में 41 करोड़ की राशि डालने का निर्णय हमारे सिंगल क्लिक के माध्यम से हुआ है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार