सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

CM विष्णुदेव साय का दौरा : सोगड़ा आश्रम जाएंगे... जूदेव मेमोरियल फुटबॉल मैच के समापन समारोह में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Deepika Gupta\Yogesh Mishra
  • Feb 23 2025 10:26AM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका दौरा सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान के साथ शुरू होगा।

सुबह 9:35 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड स्थित ग्राम बगिया के हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। वहां 10:45 बजे आगमन के बाद मुख्यमंत्री निज निवास पहुंचेंगे।

इसके बाद 11:00 बजे वे "मन की बात" कार्यक्रम में शामिल होंगे। आधे घंटे के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके बाद वे कुछ समय आरक्षित रखेंगे। दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री बगिया से प्रस्थान करेंगे और 12:05 बजे जशपुर जिले के पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे।

इसके बाद वे 12:40 बजे ग्राम सोगड़ा स्थित सोगड़ा आश्रम पहुंचेंगे, जहां वे कुछ समय व्यतीत करेंगे। आश्रम से 1:10 बजे प्रस्थान कर मुख्यमंत्री 1:30 बजे रणजीता स्टेडियम, जशपुर पहुंचेंगे। यहां वे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबॉल मैच के समापन समारोह में शामिल होंगे।

समारोह के बाद मुख्यमंत्री 2:05 बजे रणजीता स्टेडियम से रवाना होंगे और 2:25 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड, जशपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे और 3:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का दिनभर का यह दौरा 3:40 बजे उनके मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटने के साथ समाप्त होगा।



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार