इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
आज 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी0 के द्वारा अपने शिविर कार्यालय में और कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान शिविर कार्यालय में रजनीश मौर्य, विजय वर्मा व समस्त शिविर कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प की शपथ दिलाई गई। जिसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर के भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज हम 76वॉ गणतन्त्र दिवस मना रहे हैं। गणतन्त्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी अधिकारी एंव कर्मचारी संकल्प लेते हैं कि हम अपने संविधान का पूर्ण रूपेण पालन करेंगें तथा उसे अक्षुण बनाये रखेंगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई।