इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा आज नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्था, गौवंशों की स्थिति, चारे-पानी की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।मण्डलायुक्त द्वारा सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसे चोकर सभी नांदों में मानकानुसार मिला तथा हरा चारा उपलब्धता के आधार पर दिया जाता पाया गया।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि गोवंशो के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाएं तथा बीमार पशुओं के उपचार हेतु चिकित्सकीय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला की देखरेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मण्डलायुक्त ने चारे की गुणवत्ता की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि पशुओं को पोषणयुक्त चारा समय से उपलब्ध कराया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए की प्रत्येक गौ आश्रय स्थल पर एक लॉक बुक बनाना सुनिश्चित किया जाए जिसमें गौवंश के आने, भूसा आदि का अंकन किया जाये।
मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को गौशाला संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप गोवंश संरक्षण को लेकर सभी गौशालाएं प्रभावी रूप से संचालित की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।