खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर वासियों व पुलिस प्रशासन को चौकी बनने पर दी शुभकामनाएं
सीतापुर के थाना खैराबाद नगर की ब्रिटिश कार्यकाल की हटौरा पुलिस चौकी जो की अपनी दशा और दिशा दोनो तरह से जर्जर हो चुकी थी पुलिस विभाग के मुखिया एसपी सीतापुर और खैराबाद के कोतवाल अनिल सिंह व खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के विशेष सहयोग से नव निर्मित हटौरा चौकी का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ प्रशांत कुमार ने किया।खैराबाद थाने की 2 चौकी का पूर्व में एसपी सीतापुर द्वारा उद्घाटन किया जा चुका है वही इस चौकी के बन जाने पर खैराबाद की जनता के लिए पुलिसिंग और भी सहज हो गई है कस्बे से बीच चौकी होने के कारण आम जन मानस के लिए पुलिस की सुविधा और सुरक्षा पाने में आसानी हो है।
अपर पुलिस पुलिस निदेशक लखनऊ ने इस दौरान पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने की अपील की। नई पुलिस चौकी के शुरू होने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा आम जनता को बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी।यह नवनिर्मित चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्थानीय नागरिकों को अब पुलिस सहायता के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। चौकी के शुरू होने से पुलिस की पहुंच आम जनता तक आसान होगी और त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
वही इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता द्वारा बताया गया कि खैराबाद थाने की हटौरा चौकी बनने से कस्बे के नागरिक अपने आप को और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।खैराबाद थाने के कोतवाल और खैराबाद थाने की समस्त पुलिस खैराबाद के एक एक जन की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है वही पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि का मोमेंटो देकर स्वागत किया और अपनी खैराबाद वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में एसपी चक्रेश मिश्रा सहित एडिशनल एसपी ,सी ओ सिटी और सी ओ सदर के साथ कई थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज व खैराबाद के बहुत से गडमान्य व्यक्ति शामिल शामिल हुए।