पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हरियाणा के मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी को योगी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन लेनी चाहिए. हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं. हम धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हैं.
अनिल विज ने कहा, ममता बनर्जी कोई अथॉरटी नहीं हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है. आज कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता. ये है उनकी विचारधारा. हमारे योगी जी को देखो उत्तर प्रदेश में.
उन्होंने कहा कि, इतना बड़ा आयोजन (महाकुंभ) करवा दिया. किसी को गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं पड़ती है. मैंने तो पहले भी कहा था कि अच्छा हो कि ममता बनर्जी योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन रख लें.
उन्होंने कहा, ये आज का टूटा फूटा विपक्ष है, इन्होंने एक लाइन बनाई है कि जो भी काम होने हैं उसमें अड़चन लगाओ. जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो उसमें भी ये तरह तरह के बयान देते हैं. कोई भी सुधारात्मक कदम जैसे धारा 370 हटाई गई, ये हिंदुस्तान के चेहरे पर बदनुमा दाग था.
उन्होंने कहा कि, खुश होने की बजाय उस पर भी विरोध करते हैं. राम जी का मंदिर बना अयोध्या में, उसका भी विरोध किया. महाकुंभ में आधे से ज्यादा हिंदुस्तान गया, आस्था है, ये उस पर भी उलटे बयान देते हैं.
गौरतलब है कि, सीएम ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के कार्यक्रम में ये कह दिया कि वो बीजेपी के बनाए ‘गंदा धर्म’ का पालन नहीं करती जो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है. उनके इसी बयान पर बीजेपी हमलावर है.