बिहार में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने होली पर हुई अपराध की घटनाओं को लेकर प्रेस वार्ता में बताया कि, पुलिस पर हमले के 10 मामले आए हैं. अररिया, जहानाबाद, पटना, मुंगेर और भागलपुर में पुलिस पर हमले हुए.
वहीं अररिया और मुंगेर में कार्रवाई करने गए ASI की मौत होने की भी जानकारी देते हुए बताया कि, दो साथियों को हमने खो दिया.
एडीजी ने बताया कि अररिया 1, मुंगेर में 2, पटना में 2, भागलपुर में 1, मधुबनी में 1, नवादा समस्तीपुर और जहानाबाद में भी एक-एक मामले पुलिस पर हमले के आए.
अररिया और मुंगेर में मामले गंभीर रहे जहां दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. हुडदंगियों की संख्या अधिक थी. एडीजी ने कहा कि पुलिस संयम से काम लेती है.
एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली मारने की हमेशा छूट रहती है. अगर ये लगता है कि सामने वाला मुझे मार देगा तो बेशक गोली मारने की छूट है.