सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, PM मोदी 2 दिन बाद पीएम किसान स्कीम की 19वीं किस्त का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे।

Deepika Gupta
  • Feb 21 2025 7:51PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत देशभर के किसानों के खाते में करीब 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। यह योजना किसानों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उनकी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई थी।

भागलपुर से PM मोदी जारी करेंगे 22 हजार करोड़ रुपए

बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर साल तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रत्येक किस्त की राशि 2,000 रुपये होती है, जो हर चार महीने में किसानों के बैंक खातों में सीधे क्रेडिट की जाती है। इससे किसानों को फसल की बुवाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए वित्तीय मदद मिलती है।

भागलपुर में होगा बड़ा कार्यक्रम

इसपर शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक बड़ा कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे। आप इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी किसान,यूट्यूब, फेसबुक और 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर किया जाएगा।

इस समय देश में करीब 9.8 करोड़ किसान पीएम-किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों के खाते में 24 फरवरी को 19वीं किस्त के रूप में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, जो किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस राशि का वितरण बिहार के भागलपुर से करेंगे और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि पूरे देश के किसान इस अवसर का हिस्सा बन सकें।

पीएम मोदी के नेतृत्व में, पीएम-किसान योजना ने किसानों को कई वर्षों से निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान की है, और 24 फरवरी को 19वीं किस्त का वितरण इस योजना की सफलता को और बढ़ाएगा।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार