आज (रविवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं। यहां वे करीब एक घंटे का समय बिताएंगे, जिसमें बालाजी मंदिर के दर्शन के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी उनके साथ होंगे। इस कार्यक्रम की मेज़बानी बाबा बागेश्वर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन
बागेश्वर धाम यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी भोपाल जाएंगे, जहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। भोपाल में वे 23 घंटे का समय बिताएंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।
बागेश्वर धाम में पीएम मोदी का शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। सबसे पहले वे बालाजी मंदिर के दर्शन करेंगे, और फिर 2:10 बजे मंच पर पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत 5 से 7 मिनट तक किया जाएगा, इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पीएम मोदी का स्वागत भाषण देंगे।
मंच पर पीएम मोदी के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेताओं के अलावा साधू-संत भी उपस्थित रहेंगे। मंच पर जगतगुरू रामभद्राचार्य, साध्वी रितंभरा और महंत श्री बालक योगेश्वर दास भी बैठेंगे।