लखनऊ के डालीगंज जिले में दो मुस्लिम युवकों ने घर वापसी की है। बताया जा रहा है कि दोनो ने अपनी मर्जी से इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है। दोनो की विधि विधान से शुद्धिकरण कराकर सनातन धर्म में वापसी कराई गई। हिंदू धर्म में अपनाने के बाद दोनो ने अपना नाम भी बदल लिया है।
सरफराज अहमद बना राजन मिश्रा और गुलनाज बना विराट
बता दें कि सरफराज अहमद का नया नाम राजन मिश्रा रखा गया, जबकि गुलनाज अब विराट शर्मा के नाम से पहचाने जाएंगे। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, तिलक और नामकरण संस्कार संपन्न हुआ।
घर वापसी के बाद राजन और गुलनाज का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। उनका मानना है कि सनातन धर्म सभी को समानता, स्वतंत्रता और अपने तरीके से जीवन जीने का अधिकार देता है। आगे उन्होंने कहा कि किसी प्रलोभन या दबाव में आकर नहीं बल्कि अपने आंतरिक विश्वास और अध्यात्मिक अनुभूति के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।
मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने इस मौक पर कहा कि सनातन धर्म किसी पर जबरदस्ती नहीं करता बल्कि जो कोई भी स्वेच्छा से इस धर्म को अपनाना चाहता है, उसके लिए द्वार हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि अन्य धर्मों में आर्थिक या सामाजिक कारणों से लोग शामिल हो जाते हैं, लेकिन सनातन धर्म आत्मा और सत्य की खोज पर आधारित है।