सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Mahakumbh 2025: PM मोदी से लेकर मुख्यमंत्री तक.... देश के इन दिग्गज नेताओं ने लगाई संगम में डुबकी, बना ये नया रिकॉर्ड

संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

Rashmi Singh
  • Feb 27 2025 11:40AM

महाकुंभ 2025 में इस बार संगम में डुबकी लगाने वालों श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, जिससे यह आयोजन इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया। श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई शामिल है। ऐसे में आईए जानते है कि, किन-किन नेताओं ने इस साल महाकुंभ में आस्था की डुबकी लागाई है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संगम स्नान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ के मौके पर संगम पहुंचीं और आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ अन्य अधिकारी और श्रद्धालु भी संगम में स्नान के लिए मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगम दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ में श्रद्धा से डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री मोदी के संग संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं में एक विशेष उत्साह देखने को मिला।

गृहमंत्री अमित शाह का संगम में स्नान

गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ के आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई, जो श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संगम यात्रा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महाकुंभ के इस पवित्र मौके पर प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कई बीजेपी नेताओं के साथ संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नज़र बनाए हुए थे। उन्होंने संगम नगरी में कैबिनेट बैठक की और सभी मंत्रियों के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई।

विपक्षी दलों के नेताओं का महाकुंभ स्नान

महाकुंभ में सत्ता पक्ष के अलावा विपक्षी दलों के भी नेता स्नान के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने बेटे अर्जुन के साथ प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संगम स्नान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी महाकुंभ के अवसर पर संगम में स्नान किया। वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे थे।

राज्य प्रमुखों का महाकुंभ में योगदान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने भी संगम में डुबकी लगाई। ये सभी अपने परिवारों के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे।

महाकुंभ का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

महाकुंभ का आयोजन प्रत्येक 12 वर्षों में होता है और यह भारत में हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और श्रद्धायुक्त अवसर होता है। संगम में स्नान करने से श्रद्धालुओं को शांति और पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार