इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु समित की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बन्थरा स्थित औद्यागिक इकाईयों में जल भराव की समस्या पर अध्यक्ष द्वारा संयुक्त आयुक्त उद्योग, लखनऊ मण्डल, लखनऊ को समस्त विभागों के साथ अलग से बैठक आयोजित कराते हुए समस्या के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में उ०प्र० जल निगम द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि प्रश्नगत् औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित एस०टी०पी० निर्माण कार्य हेतु शीघ्र ही कान्ट्रेक्ट जारी करते हुए एक सप्ताह कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में नादरगंज (अमौसी औद्योगिक क्षेत्र) से पूरी (ग्रामीण सड़क) सुनहरा रोड होते हुए रिंग रोड (अवध क्रासिंग दुबग्गा मुख्य सड़क) पर समाप्त होने वाली 5.7 किलोमीटर लम्बी सड़क के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र से पुरी, सुनहरा रोड होते हुए रिंग रोड के स्थान पर प्रस्तावित कृष्णानगर तालकटोरा से समदाखेड़ा सम्पर्क मार्ग पर सांसद निधि से चोड़ीकरण एवं सृद्धीकरण का कार्य यूपीसिडको द्वारा प्रारम्भ किया जा चुका है, जिसे माह-मार्च, 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर समिति द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद रायबरेली में यू०पी०एस०आई०डी०सी०ए० के प्रबन्धन के अन्तर्गत औद्योगिक आस्थानों-लालगंज, सलोन, महाराजगंज, परशदेपुर, छतोह आदि को यू०पी०एस०आई०डी०सी०ए० से जिला उद्योग केन्द्र को अधिकृत कराये जाने सम्बन्धी जनपद रायबरेली के उद्यमियों की समस्या के सम्बन्ध में यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि उक्त औद्योगिक आस्थानों को जिला उद्योग केन्द्र को हस्तगत कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किये जाने के उपरान्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। शासन द्वारा कतिपय बिन्दुओं पर सूचना चाही गयी है। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि शासन द्वारा अपेक्षित सूचनाओं में परिक्षेत्रीय अधिकारी, अयोध्या से सम्बन्धित सूचना भी सम्मिलित है, परन्तु परिक्षेत्रीय कार्यालय, अयोध्या से अभी तक सूचना प्राप्त न हो पाने के कारण शासन को अपेक्षित सूचनाएं प्रेषित नहीं की जा सकी हैं, जिस पर समिति द्वारा परिक्षेत्रीय अधिकारी, यूपीसीडा, लखनऊ को परिक्षेत्रीय अधिकारी, यूपीसीडा, अयोध्या से अपेक्षित सूचनाएं प्राप्त कर शीघ्र शासन को उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में समिति द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मण्डल को आवंटित भौतिक लक्ष्य-755 एवं वित्तीय लक्ष्य रू0-1468.764 के सापेक्ष स्वीकृत भौतिक-582 एवं वित्तीय रू0-1597.485 तथा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य-188 एवं वित्तीय लक्ष्य रू.-574.2 के सापेक्ष स्वीकृत भौतिक-135 एवं वित्तीय स्वीकृति रू0-505.862 पर सन्तोष व्यक्त किया गया। समिति द्वारा बैठक में उपस्थित मण्डल के अधीनस्थ समस्त उपायुक्त उद्योग तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को उक्त योजनाओं में चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक आवंटित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत् पूर्ति के साथ-साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन के अन्तर्गत अधिक से अधिक युवओं को लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में वर्षाऋतु से पूर्व सड़कों के पैच मरम्मत का कार्य व सीवेज की साफ-सफाई का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को होने वाली समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत संबंधित अधिकारी स्वयं उद्यमियों से वार्ता करके समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद लखनऊ औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। उन्होंने उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।