महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा. उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर ही हमला बोला. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, 'जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे क्यों वहां नहीं गए.. वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं.
उन्होंने कहा कि, बाल ठाकरे ने 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का नारा दिया था, लेकिन अब वे (उद्धव ठाकरे) खुद को हिंदू कहने से डरते हैं और बाल ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं.' बता दें कि, शिंदे ने ये बयान ठाकरे और कांग्रेस के गांधी परिवार के महाकुंभ न जाने के सवाल पर दिया.
गौरतलब हो कि, महाकुंभ को हिंदुओं का सबसे बड़ा पवित्र धार्मिक आयोजन माना जाता है. इस बार महाकुंभ बेहद ही खास रहा. महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को इसका समापन हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस साल महाकुंभ में पौराणिक गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, संरक्षक मंत्रियों के पद से जुड़े मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महायुति में मुद्दों को सौहार्दपूर्वक और समन्वय के साथ सुलझा लिया गया है. इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े पूर्व विधायक सुहास मिनचेकर दोपहर में शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले 15 फरवरी को शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक राजन साल्वी शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए थे.