सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ के तीन जोनों में दौड़ेंगे 150 इलेक्ट्रिक वेहकिल, नगर विकास मंत्री व मेयर ने दिखाई हरी झंडी

आयोजन में मंत्री ने कहा कि आज इन संचालित होने वाली गाड़ियों के उद्धघाटन के बाद लगभग 5000 नए लोगों को रोजगार मिलेगा।

Rajat Mishra
  • Jan 2 2025 7:48PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
आज दिनांक 02.01.2025 को नगर निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी लॉयन सेक्युरिटी कंपनी व इसकी सहयोगी कंपनी नेचर ग्रीन द्वारा ज़ोन 02, ज़ोन 05 व ज़ोन 08 में डोर टू डोर कलेक्शन व रोड स्वीपिंग कार्य हेतु किये गए कार्यों का शुभारंभ अवध चौराहे पर बदनाम लड्डू के सामने मंत्री नगर विकास ए. के. शर्मा द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में किया गया।इन कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले कुल 150 इलेक्ट्रिक वेहकिलों को मंत्री महापौर द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 
 
उक्त आयोजन में मंत्री ने कहा कि आज इन संचालित होने वाली गाड़ियों के उद्धघाटन के बाद लगभग 5000 नए लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें माताएं व बहने भी शामिल हैं और ये हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि लखनऊ की माताएं व बहने इन वाहनों के संचालन में अपना योगदान देंगी और रोजगार हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ वर्तमान समय मे पहले की अपेक्षा स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है।साथ ही अब इन तीन जोनों में भी ये कार्य शुरू होने से निश्चित रूप से स्वच्छता के साथ ही अन्य कार्यों भी में तेज़ी आयी है और यहां की तस्वीर बदलेगी।
 
उक्त आयोजन में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ,डॉक्टर अरविंद कुमार राव , अरुण कुमार गुप्त व संबंधित जोनों से पार्षद, नगर निगम के अधिकारियों सहित अन्य लोग शामिल रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार