अमेरिका इस समय भीषण आग में जल रहा है। लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे शहर को संकट में डाल दिया है। जंगलों में लगी आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है। यह आग इतनी भयावह है कि इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है। तेज हवाओं की वजह से आग का फैलाव और भी खतरनाक हो गया है, जिससे कई इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं।
लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग
यह आग कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी। धीरे-धीरे यह आग ईटन और हर्स्ट के जंगलों में फैल गई और अब लीडिया, वुडली और सनसेट जैसे आसपास के जंगलों में भी आग लग चुकी है। इस आग ने रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
हॉलीवुड शहर भी आग की चपेट में
लॉस एंजेलिस का मशहूर हॉलीवुड शहर इस आग से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आग ने कई एकड़ क्षेत्र को नष्ट कर दिया है। शहर में इमरजेंसी घोषित की जा चुकी है क्योंकि यह अमेरिका की सबसे अधिक आबादी वाली काउंटी है, जहां करीब एक करोड़ लोग रहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कई मशहूर हॉलीवुड हस्तियों के घर भी आग की चपेट में आ गए हैं। इनमें बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन शामिल हैं। बिली क्रिस्टल ने खुद यह जानकारी दी कि उनकी पैसिफिक पैलिसेड्स में स्थित घर में आग लग गई है।
यह आग न केवल मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रही है, बल्कि कई जानवरों पर भी इसका असर पड़ा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियां छोड़कर पैदल भाग रहे हैं, जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई है।
आग क्यों नहीं बुझ रही?
अमेरिका के जंगलों में लगी यह आग पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गई है। फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमों की कड़ी मेहनत के बावजूद यह आग तेजी से फैल रही है। इसका मुख्य कारण तेज हवाएं हैं, जो आग को नियंत्रित करने में मुश्किलें उत्पन्न कर रही हैं। हवा की दिशा बदलने से आग लगातार नए इलाकों में फैल रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे जोर-शोर से चल रहा है, और अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है।
राजनीतिक विवाद और बाइडेन-ट्रंप का बयान
इस भीषण आग के चलते राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया है। वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और राष्ट्रपति बाइडेन की आलोचना की है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि बाइडेन ने हमारी स्थिति और भी खराब कर दी है। फायर हाइड्रैंट्स में पानी नहीं है और FEMA के पास फंड की कमी है।