सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

SOG प्रभारी नितिन यादव को मिला प्रशस्ति पत्र, नेपाल बॉर्डर पर तस्करों को दबोचने में मिली थी कामयाबी

एसएसबी ने चेकिंग के दौरान एक किलो चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से तलाशी में 1.014 किलो ग्राम चरस बरामद हुई थी।

Rajat Mishra
  • Dec 21 2024 8:17PM

इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ

 
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने अपराध गोष्ठी के दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवैध चरस बरामद करने तथा 2 तस्करों की गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान देने के लिए एसओजी प्रभारी नितिन यादव व SSB टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर चरस तस्करों को पकड़ने में एसओजी प्रभारी नितिन यादव की काफी अहम भूमिका थी। बीते दिनों एसओजी और SSB की संयुक्त टीम द्वारा इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान 02 किलो 45 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग रु0 6 लाख) के साथ 02 तश्कर गिरफ्तार किये गए थे। इसके अलावा बीते 10 दिसंबर को भी देर रात 57वीं वाहिनी एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पास चेकिंग अभियान चलाया। 
 
एसएसबी ने चेकिंग के दौरान एक किलो चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से तलाशी में 1.014 किलो ग्राम चरस बरामद हुई थी। इन्ही सब सफलताओं को देखते हुए आज अपराध गोष्ठी के कार्यक्रम में एसओजी प्रभारी नितिन यादव व SSB टीम को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार