दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शहर के गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया. उन्होंने अगले दो साल में कूड़े का ढेर खत्म करने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिस तरह अब डायनासोर दिखते नहीं हैं, उसी तरह अब आने वाले चार-पांच सालों में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ भी गायब हो जाएंगे.
सिरसा ने कहा, सरकार ने 2027 तक इस कूड़े के ढेर को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जैसे धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए, वैसे ही कूड़े के पहाड़ भी विलुप्त करना है. सिरसा ने कहा कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को हटाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करने को लेकर गंभीर है.
उन्होंने कहा कि, दिल्ली के लोगों को साफ हवा और पानी मिलना चाहिए, और इसके लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है. वहीं आप नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई और ईडी रेड को लेकर उन्होंने कहा कि, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई होनी चाहिए.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, ईडी, सीबीआई जैसे एजेंसियों का काम ही भ्रष्ट लोगों को बंद करना है. जो भी भष्टाचार करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है.