उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। दरअसल, 17 मार्च 2025 को मुस्लिम बने रामपुर के एक हिंदू परिवार का शुद्धिकरण कराया गया। इस परिवार के सदस्य पहले हिंदू थे, लेकिन विभिन्न दबावों के वजह से उन्होंने मुस्लिम मजहब अपनाया था।
अमनपाल के परिवार की हुई घर वापसी
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख लल्ला बाबू द्रविड़ ने बताया कि रामपुर के थाना सैफनी क्षेत्र के फजुल्लाबाद पटट्टी गांव निवासी अमनपाल बाल्मीकि और उनके परिवार को मुस्लिम मजहब अपनाने के लिए दबाव डाला गया था। अमनपाल ने इस दौरान अपने दो बेटों का खतना भी कराया था। बड़े बेटे की उम्र 12 वर्ष थी जबकि छोटे बेटे की उम्र 18 माह थी।
वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राबर्ट चौधरी ने कहा कि इस परिवार को पुनः हिंदू धर्म में लाने के लिए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने निरंतर प्रयास किए। इसके बाद संगरूर से आए रामकुमार धर्मायज्ञा ने हिंदू रीति-रिवाज से अमनपाल के परिवार का शुद्धिकरण किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस आयोजन के दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के विस्तार के लिए कुछ नए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समाज के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।