उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से लैंड जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ एक घर को पहले मदरसा और बाद में मस्जिद में रातों-रात बदल दिया गया। ऊँची मीनार बना कर वहाँ अजान शुरू कर दी गई। कुछ ही दिनों के अंदर गाँव में बाहरी नमाज़ियों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। शनिवार (15 मार्च 2025) को इस हरकत के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट हो कर स्थानीय प्रशासन से शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह घटना हरदोई जिले के थानाक्षेत्र मल्लावां की है। शनिवार को यहाँ गाँव शाहपुर गोगा के कई ग्रामीणों ने एकजुट हो कर प्रशासन में शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि गाँव में महादेव शिव का एक पुराना मंदिर है। इस मंदिर में स्थानीय और आसपास के हिन्दू पिछले लम्बे समय से पूजापाठ करते हैं। सोमवार और महाशिवरात्रि के दिन इस धर्मस्थल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी होती है।
इसी मंदिर से सटा हुआ एक खेत है जिसका मालिक गाँव का ही साबिर है। इस खेत में कुछ दिनों पहले साबिर ने एक मकान बनवाया था जो बाद में मदरसा बन गया। इस मदरसे को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया गया। धीरे-धीरे इस मदरसे को मस्जिद की शक्ल दी जाने लगी। यहाँ अजान होने लगी और बाहर से लोगों को बुला कर नमाज़ पढ़ाई जाने लगी। दावा ये है कि हर जुमे के दिन (शुक्रवार) को इस मस्जिद में लगभग 700 लोगों का जमावड़ा होता है।
इस बीच साबिर के खेत में बने उस मदरसे पर मीनार बनाई जाने लगी। यह मीनार पिछले सप्ताह अचानक रातों-रात तामीर कर दी गई। कुछ ग्रामीणों ने इस मीनार के वीडियो और फोटो खींच लिए। इन तस्वीरों में मीनार पर नया प्लास्टर और आसपास साँचा आदि देखा जा सकता है। आपसी बातचीत से भी इस नवनिर्माण को रोकने की कोशिश हुई लेकिन मुस्लिम पक्ष ने कोई भी बात मानने से साफ़ इंकार कर दिया।
आखिरकार ग्रामीणों ने एकजुट हो कर प्रशासन को सूचित किया। इसी शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि बन रही मस्जिद गाँव को जोड़ने वाले चकरोड (खेतों को जोड़ने वाला रास्ता) पर अवैध तौर पर बनी है। शिकायतकर्ताओं ने माँग की है कि निर्माण को फ़ौरन रोक कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस शिकायत पर हरदोई पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले की जाँच बिलग्राम के डिप्टी एसपी को सौंप दी है।