उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश असरुद्दीन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी मीरगंज भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असरुद्दीन, रुखसत उर्फ बिहारी, कादिर और हरिओम के रूप में हुई है। सभी आरोपी फतेहगंज पूर्वी और सुभाष नगर थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल, अवैध हथियार, नगदी और एक कार बरामद की है। यह मामला शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) का है।
यह मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है। बता दें कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने खुलासा किया कि करीब नौ महीने पहले उन्होंने ग्राम सिधौली में एक सर्राफ की दुकान से लाखों रुपये की चोरी की थी। इस वारदात में असरुद्दीन के अलावा निसार, चिरागुद्दीन, रियाजुद्दीन उर्फ भूरा और दिलशाद शामिल थे। चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को उन्होंने हमजा ज्वेलर्स और मुकीम सुनार को बेच दिया था। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 14,210 रुपये नकद, एक किलो 79 ग्राम चांदी, 20 ग्राम सोना, एक देसी तमंचा, एक महिंद्रा कार और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। इन पर बरेली और शाहजहांपुर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर चोरी, लूट, नकबजनी और अवैध हथियार रखने जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
इस सफल ऑपरेशन को मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में दरोगा हरकिशोर मौर्य, सूरजपाल सिंह, राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, नवरत्न सिंह और उरवीर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे।