इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में यातायात से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों की प्रगति, कैसरबाग पार्किंग, ई-रिक्शा व डीएम ऑफिस के पास वेंडिंग, पार्किंग और फुटपाथ की व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार (लालबाग) में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, एमडी मेट्रो व पीडब्लूडी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश देते हुए कहा कि सिटी बसों व टेंपो का संचालन चिन्हित रूटों पर ही कराया जाये। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम रूप से चलता रहे। सड़को पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगर निगम, आरटीओ व पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि चिन्हित जंक्शनो के सुंदरीकरण कार्य प्राथमिकता पर कराते रहे।
उक्त के पश्चात एमडी मेट्रो द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए 26 ई-रिक्शा के रूटों का स्टडी किया गया है। जिससे इन रूटों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि टेम्पो व ई-रिक्शा की पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही कराया जाये। अगर संबंधित वाहन अपने पार्किंग स्थल से इधर-उधर खडी या पार्क मिलती हैं तो तत्काल चालान करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को कलेक्ट्रेट के सामने सड़क निर्माण व रेम्प बनाने के लिए स्मार्ट सिटी से पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कलेक्ट्रेट के सामने सड़क निर्माण व रेम्प बनाने के लिए टेंडर करा दिया गया है। जल्द ही सड़क निर्माण व रेम्प बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उक्त के पश्चात पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैसरबाग की पार्किंग व ब्लैक टाप बढ़ोतरी कार्य करने के लिये टेंडर करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सिविल कार्यों का टेंडर हो गए है उन कार्यो को बिना विलंब किए हुए प्रारंभ कर दिया जाए।