छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। रायपुर स्थित उनके सरकारी आवास और भिलाई में उनके निजी आवास पर अधिकारियों ने दबिश दी। जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई के पीछे महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है।
भूपेश बघेल के सहयोगियों के घर पर भी छापेमारी
सीबीआई की टीम ने भूपेश बघेल के करीबी सहयोगियों के घरों पर भी छापेमारी की है। इनमें उनके मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा, पूर्व IPS अधिकारी आरिफ शेख, और रायपुर IG रहे आनंद छाबड़ा के आवास शामिल हैं। भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है।
सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों अभिषेक माहेश्वरी, संजय ध्रुव और प्रशांत अग्रवाल के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस छापेमारी की शुरुआत भाजपा नेता नरेश गुप्ता की शिकायत पर हुई है। नरेश गुप्ता ने 18 फरवरी को सीबीआई के निदेशक को एक पत्र लिखकर जांच की मांग की थी।