बिटकॉइन घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पुणे, कोल्हापुर सहित 60 से अधिक स्थानों पर रेड मारी है. बता दें कि, सीबीआई ने पाया कि कुछ लोग बिटकॉइन में निवेश पर अधिक लाभ का वादा करके लोगों को फंसा रहे थे.
इसी कड़ी में अब बिटकॉइन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे लोगों को पकड़ने के लिए ये छापेमारी कई राज्यों में की गई. सीबीआई की यह कार्रवाई क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को रोकने और दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
बता दें कि, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इससे पहले इस मामले में छापेमारी की थी. सीबीआई ने दिल्ली, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान सहित सात राज्यों के 10 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान सीबीआई को 34.2 लाख रुपये नकद, 38,414 अमेरिकी डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी, सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन हार्ड डिस्क, 10 पेन ड्राइव और अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए.
यहां आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब सीबीआई ने छापेमारी की है. इससे पहले भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े घोटालों पर कार्रवाई की है. पिछले महीने भी सीबीआई ने 350 करोड़ रुपये के क्रिप्टो पोंजी घोटाले में सात राज्यों में छापेमारी की थी जिसमें सैकड़ों निवेशकों से उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली गई थी.