सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, 53 यात्री थे सवार

महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों से भरी बस में आग लगी।

Rashmi Singh
  • Feb 15 2025 11:10AM

प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह आग का गोला बन गई। बस में कुल 53 यात्री सवार थे, जिनमें से 52 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक यात्री जलकर मौत के शिकार हो गए। यह हादसा फिरोजाबाद के थाना मटसेना इलाके के एक्सप्रेसवे पर हुआ।

आग लगने के बाद हड़कंप

 बताया गया कि बस में अचानक आग लगने से चालक और यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस की लपटें देख सभी यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर निकलना शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही फिरोजाबाद सदर तहसील के उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद और शिकोहाबाद सीओ प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

मृतक यात्री की पहचान

पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग 4:00 बजे हुआ था। यात्री राजस्थान के नागौर जिले से महाकुंभ स्नान के बाद वापसी कर रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग बस में फैल गई, लेकिन सभी यात्री समय रहते बाहर निकल गए। हालांकि, एक यात्री पवन शर्मा निवासी नागौर, राजस्थान, बस के अंदर सोते रह गए, जिसके कारण वह जलकर मौत के शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार, पवन के परिजन भी बस में सवार थे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

राहत-बचाव जारी

पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया। 52 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली, लेकिन एक की जान नहीं बचाई जा सकी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार