प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह आग का गोला बन गई। बस में कुल 53 यात्री सवार थे, जिनमें से 52 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक यात्री जलकर मौत के शिकार हो गए। यह हादसा फिरोजाबाद के थाना मटसेना इलाके के एक्सप्रेसवे पर हुआ।
आग लगने के बाद हड़कंप
बताया गया कि बस में अचानक आग लगने से चालक और यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस की लपटें देख सभी यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर निकलना शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही फिरोजाबाद सदर तहसील के उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद और शिकोहाबाद सीओ प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
मृतक यात्री की पहचान
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग 4:00 बजे हुआ था। यात्री राजस्थान के नागौर जिले से महाकुंभ स्नान के बाद वापसी कर रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग बस में फैल गई, लेकिन सभी यात्री समय रहते बाहर निकल गए। हालांकि, एक यात्री पवन शर्मा निवासी नागौर, राजस्थान, बस के अंदर सोते रह गए, जिसके कारण वह जलकर मौत के शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार, पवन के परिजन भी बस में सवार थे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
राहत-बचाव जारी
पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया। 52 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली, लेकिन एक की जान नहीं बचाई जा सकी।