आजाद हिन्द भगत संगठन ने मनाया भारतीय नववर्ष, लालबाग शहीद पार्क में हुआ जनजागृति कार्यक्रम
सीतापुर, 30 मार्च — भारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर आजाद हिन्द भगत संगठन द्वारा लालबाग स्थित शहीद पार्क में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संगठन के संस्थापक अभिमन्यु हिन्दू की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने उपस्थित लोगों को भारतीय संस्कृति, वीर शहीदों की गौरवगाथा और सनातन मूल्यों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही 'जन जागृत हिन्दू यात्रा', जो संगठन के विचारों और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत संदेशों के साथ प्रारंभ हुई। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाना, युवाओं को अपने इतिहास और परंपराओं से जोड़ना, तथा राष्ट्रहित में संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना रहा।
यात्रा में शामिल युवाओं और नागरिकों ने भगवा ध्वज और देशभक्ति नारों के साथ पूरे वातावरण को राष्ट्रमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारतीय नववर्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे आत्मचिंतन और सामाजिक एकजुटता का पर्व बताया।
अभिमन्यु हिन्दू ने अपने उद्बोधन में कहा, "भारतीय नववर्ष केवल तिथि नहीं, यह हमारी संस्कृति का उत्सव है। हमें इसे आत्मगौरव और सामाजिक समरसता के साथ मनाना चाहिए।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली। अंत में जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोषों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।