सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 16 नक्सली को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

Deepika Gupta
  • Mar 29 2025 11:33AM

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिसमें जवानों ने 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। वहीं मुठभेड़ में दो जवान को हल्की चोट आई हैं। आतंकियों का सफाया करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।    

यह मुठभेड़ जिले के गोगुंडा पहाड़ी के उपमपल्ली क्षेत्र में हो रही है, जहां दोनों पक्षों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान नक्सलियों से मोर्चा ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर 30 से 40 की संख्या में सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों के होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां उन्होंने 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस और सुरक्षाबल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि और भी नक्सलियों को पकड़ा जा सके या मुठभेड़ के बाद बचने वाले नक्सलियों का पीछा किया जा सके। इस क्षेत्र में सुरक्षाबल पूरी तरह से सतर्क हैं और हर दिशा में नक्सलियों की तलाश की जा रही है। इलाके में अस्थायी रूप से कर्फ्यू जैसी स्थिति भी बनाई गई है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति भाग न सके।

हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी कार्यवाही की है, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रहे हैं और मुठभेड़ों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।


 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार