उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लव जिहाद और धर्मान्तरण का एक मामला सामने आया है। यहाँ एक हिन्दू लड़की को इस्लाम कबूल करवाने के साथ गोमांस खाने और रोजा रखने पर मजबूर किया गया है। आरोपित का नाम अहमद रजा है। पीड़िता ने अपने साथ हुए इस अत्याचार की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। इस शिकायत पर पुलिस ने शनिवार (29 मार्च 2025) को केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। केस दर्ज होने के बाद से अहमद रज़ा फ़िलहाल फरार है।
शिकायत पत्र में पीड़िता ने बताया कि जमदाशाही निवासी अहमद रजा (पुत्र अब्दुल नईम) उनके घर में ड्राइवर के रूप में काम करता था। इस दौरान वह अक्सर छेड़छाड़ करता था, लेकिन लोक-लाज के डर से युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया। फरवरी 2024 में अहमद रजा ने चाकू की नोक पर बलात्कार किया और जब पीड़िता ने पुलिस में जाने की धमकी दी तो उसने शादी का झांसा देकर बहलाया। हालांकि, जब परिवार को यह बात पता चली तो उन्होंने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया।
लड़की अहमद रज़ा के झांसे में आ गई। महिला के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों की न देख कर अहमद रज़ा एक दिन उसे ले कर घर से फरार हो गया। घर से भागने के दौरान पीड़िता सोने-चांदी के गहने और कुछ कैश ले गई। कुछ दिनों तक रिश्तेदारी में रखने के बाद पीड़िता को रूधौली इलाके के पुरैना चौराहे पर एक किराए के मकान में रखा। यहीं पर अहमद रज़ा के अम्मी-अब्बा और बहनें भी मुलाक़ात करने आईं।
युवती का आरोप है कि एक दिन अहमद रजा के माता-पिता और उसकी बहनें मोमिना व फातिमा वहां आईं। उन्होंने कहा, "पहले इस्लाम कबूल करो, नमाज पढ़ो और गोमांस खाओ, तभी शादी होगी।" जब पीड़िता ने इन शर्तों को मानने से इनकार किया, तो उसे गालियां दी गईं, बेरहमी से पीटा गया और प्रताड़ित किया गया।
अब भी गर्भवती है पीड़िता
पीड़िता के मुताबिक, अहमद रजा ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया। वह अभी भी गर्भवती है और मानसिक रूप से टूट चुकी है। अहमद ने उसके सभी गहने अपने घरवालों को दे दिए और उसकी स्कूटी 35 हजार रुपये में गिरवी रख दी।
आरोपी की तलाश में जुटी टीम
वाल्टरगंज पुलिस ने डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
हिंदू संगठनों की चेतावनी- "जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन"
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "लव जिहाद के नाम पर हिंदू बेटियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर पीड़िता को त्वरित न्याय नहीं मिला, तो महासंघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।"