फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक की मौत औरदर्जनों लोग घायल हो गए. दरअसल, प्रयागराज स्थित महाकुंभ के लिए जा रही बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 25 लोग घायल हो गए. हादसा फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के कारण हुआ.
ताजा जानकारी के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.
पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने जानकारी दी कि, राजस्थान के जयपुर डिपो की बस जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी. इसी दौरान फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.