इनपुट- संदीप मिश्रा, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि सरकारी कार्यालयों के अंदर बाहरी व्यक्तियों का दखल बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अगर इस तरह की शिकायत आती है तो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन राजधानी में ही मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना हो रही है.
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. यहां पर गोपनीय दस्तावेजों की देखभाल बाहरी व्यक्तियों के कंधों पर है. आरटीओ के कर्मचारी अपने काउंटर में बाहरी लोगों को बिठाकर उनसे काम करा रहे हैं और अधिकारी ऐसे कर्मचारियों पर मेहरबान हैं. मंगलवार को आरटीओ कार्यालय के काउंटर नंबर तीन पर तैनात कर्मचारी के काउंटर पर एक बाहरी व्यक्ति काम को अंजाम दे रहा था. इसकी फोटो वायरल हुई तो अब अधिकारी एक्शन लेने की बात कह रहे हैं.
आरटीओ कार्यालय के काउंटर संख्या तीन पर बाहरी गाड़ियों के पंजीयन का काम होता है. जो गाड़ी मालिक बाहरी राज्यों से एनओसी लेकर आता है उन वाहनों का यहां पर पंजीकरण होता है. काउंटर नंबर तीन पर विवेक सिंह नाम का कर्मचारी तैनात है और उसके काउंटर के अंदर ही एक बाहरी व्यक्ति बाकायदा कंप्यूटर पर काम कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही आरटीओ कार्यालय के काउंटर संख्या नौ पर काम करने वाले कर्मचारी के पटल पर बाहरी व्यक्ति काम कर रहा था तो उस कर्मचारी पर एक्शन लेते हुए काउंटर से हटा दिया गया था. हालांकि इसके बाद काउंटर संख्या सात पर बाहरी व्यक्ति के काम करते हुए वीडियो वायरल हुआ लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. सूत्र बताते हैं कि यह जो बाहरी व्यक्ति काम कर रहा था उसे पिछले दिनों पुलिस ने चार लोगों के साथ पकड़ा भी था, लेकिन छूटने के बाद फिर से कार्यालय के अंदर कर्मचारियों की तरह बैठकर काम कर रहा था. अब काउंटर संख्या तीन पर ऐसा ही एक बाहरी व्यक्ति सरकारी काम को बेखौफ होकर निपटा रहा है. कार्यालय के बाबू को भी इस बात का बिल्कुल खौफ नहीं है कि इसके लिए उस पर एक्शन भी हो सकता है.
पंजीयन में अनियमितता करते पकड़ा गया था बाबू-
अभी कुछ दिन पहले ही काउंटर नंबर तीन पर तैनात बाबू विवेक सिंह की पंजीयन चिन्हों में अनियमितता सामने आई थी. कई शिकायत आने पर जब अधिकारियों ने जांच की तो सामने आया कि वाहनों के पंजीयन में कमीशनखोरी का खेल कर रहा था. अनियमितता सामने आने पर आरटीओ की तरफ से बाबू को काउंटर से हटाने का निर्देश भी एआरटीओ प्रशासन को दिया गया था लेकिन चार दिन बाद भी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब इस कर्मचारी के काउंटर पर बाहरी व्यक्ति के काम करते हुए फोटो सामने आई है.
लखनऊ के एआरटीओ (प्रशासन) प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि काउंटर संख्या तीन के कर्मचारी विवेक सिंह की पंजीयन में अनियमितता की बात सामने आई. इसके बाद पंजीयन का काम वापस ले लिया गया है. जहां तक तस्वीर की बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी. बाहरी व्यक्ति अगर काम कर रहा था तो साबित होने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.