सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP News: CM योगी आज करेंगे वाराणसी एक दिवसीय दौरा, काशी तमिल संगमम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा करेंगे।

Rashmi Singh
  • Feb 15 2025 10:41AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 15 फरवरी को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह विशेष रूप से काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में भाग लेंगे और भगवान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विमान वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेगा। इसके बाद लगभग 2:00 बजे वह काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह नमो घाट के लिए रवाना होंगे। नमो घाट से होते हुए वह गंगा मार्ग से ललिता घाट जाएंगे और वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद लगभग 3:00 बजे वह पुनः ललिता घाट से होते हुए नमो घाट वापस लौटेंगे और काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम करीब 5:00 बजे वह नमो घाट से पुलिस लाइन वापस लौटकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की महत्वपूर्ण शुरुआत

वाराणसी में इस वर्ष तीसरी बार आयोजित होने वाला काशी तमिल संगमम कार्यक्रम 15 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम में 1200 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा इस कार्यक्रम के लिए खास महत्व रखता है। प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ताकि आयोजन में कोई परेशानी न हो।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार