गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने गुजरात के वर्ष 2025-26 के बजट को पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विजन विकसित गुजरात का, मिशन जन कल्याण का वाला बजट बताया है. बता दें कि, इस बजट में सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सौराष्ट्र कोस्टल तथा कच्छ छह ग्रोथ हब बनाने का प्रावधान है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को क्रियांवित करने वाला दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि, राज्य के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े आकार के यानी 3.70 लाख करोड़ रुपए के इस बजट में पूंजीगत व्यय में पिछले साल की तुलना में 21.8 फीसदी की वृद्धि विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है.
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, इस बजट में प्रगति और उन्नति के नित-नए आयामों को पार कर रहे गुजरात के सभी नागरिकों के जीवन को सुगम, समृद्ध और संतोषप्रद बनाने का सफल प्रयास किया गया है. बजट में गुजरात अब तक विकास की राह पर है. विकसित गुजरात के लिए 6 रीजनल इकोनॉमिक प्लान तैयार किए जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि, विकसित गुजरात की दिशा को नई गति देने के लिए नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तथा 12 नए हाईस्पीड कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे. नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उत्तर गुजरात के डीसा को सौराष्ट्र के समुद्री क्षेत्र पीपावाव के साथ जोड़े जाने से कोस्टल बेल्ट के औद्योगिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास को वेग मिलेगा.