भारत में स्वाइन फ्लू के मामले काफी बढ़ोतरी देखने को मिली. दरअसल बदलते मौसम में फ्लू और वायरल इन्फेक्शन के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं. अभी ठंड पूरी तरह से गई नहीं है और इस वजह से लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं.
बदलते मौसम की वजह से दिल्ली में भी वायरल इन्फेक्शन के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इनमें स्वाइन फ्लू के भी काफी मामले हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में देखने को मिले. बता दें कि, H1N1 वायरस की वजह से होने वाल यह इन्फेक्शन आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.
भारत में दिसंबर 2024 तक लगभग 220,414 लोग स्वाइन फ्लू से इन्फेक्टेड थे और इसकी वजह से 347 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. यह आंकड़ा छोटा नहीं है और गंभीर चिंता का मुद्दा है.
इसलिए जरूरी है कि इसके लक्षणों पर ध्यान दें ताकि समय पर इसका इलाज कराया जा सके. दिल्ली में भी स्वाइन फ्लू के लगभग 3141 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. दिल्ली के अलावा, भारत के अन्य राज्यों में भी इसके मामले बढ़े हैं. इसलिए स्वाइन फ्लू से सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को.