इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संरक्षण गृह व बालक/बालिका आश्रय होम में बेहतर सुविधा देने व मूलभूत समस्या के समाधान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभा कक्ष में आहूत की गई। इस अवसर पर एड़ी हेल्थ, डिप्टी सीपीओ व मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आश्रय ग्रह, शिशु ग्रह व बालिका ग्रह आदि विभिन्न सभी संस्थाओ के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये। उन्होंने कहा की सभी आश्रय होम पर डॉक्टर की ड्यूटी लगाते हुए उनका नाम और मोबाईल नंबर संबंधित आश्रय होम पर चस्पा किया जाए। शेड्यूल चार्ट बनाकर नामित डॉक्टर की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। एनम की ड्यूटी भी नियमित रूप से लगाई जाये। सभी आश्रय होम पर मूलभूत औषधीयो की उपलब्धता सुनिश्चित करते रहे। डी-वार्मिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि जनरल फिजिशियन नियमित रूप से आश्रय होम का विजिट करते हुए बालक/बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिकता पर करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चो का हेल्थ प्रोफाइलिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जनरल हेल्थ एडवाईजरी सभी आश्रय होम के लिये जारी किया जाये। बच्चों के जांच में अन्य बीमारियां भी निकल रही हैं उससे संबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर अन्य बीमारियों का उपचार करेंगे। उक्त के पश्चात उन्होंने निर्देश दिया कि डिप्टी सीपीओ होम संस्थाओं की समीक्षा करके अवगत कराएं अगर कही कोई का स्ट्रक्चर समस्या या अन्य कोई मूलभूत समस्या मिलती है। आश्रय ग्रह में ब्लीचिंग का छिड़काव व नाले नालियों की साफ-सफाई अच्छे से कराते रहे। मानसिक मदित सवासिनियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता व पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिए।