पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 24 बांग्लादेशी नागरिकों को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 11 महिलाएं, 9 पुरुष और 4 बच्चे शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुंदरबन तटीय थाना पुलिस ने चिलमारी जंगल के पास छापेमारी कर इन्हें पकड़ा। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये सभी बिना किसी वैध पहचान पत्र या यात्रा दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर चुके थे। ये लोग नावों के माध्यम से जल मार्ग से बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र में आए थे।
मंगलवार (15 अप्रैल 2025) को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्धों को धर दबोचा। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बारुईपुर पुलिस जिला के एसपी पलाश चंद्र धाली के अनुसार, इन लोगों के पास वैध नागरिकता से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे और पूछताछ में इन्होंने बांग्लादेश से घुसपैठ की बात स्वीकार की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी पांच अलग-अलग नावों में सवार होकर समुद्री रास्ते से सुंदरबन क्षेत्र में दाखिल हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि इनकी मंशा बंगाल में स्थायी रूप से बसने की थी।
मानव तस्करी के संकेत
पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन लोगों को भारत तक लाने में किन लोगों ने मदद की और किस रास्ते का इस्तेमाल किया गया। प्राथमिक अनुमान है कि इस घुसपैठ के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरोह की भूमिका हो सकती है।